46 डिग्री पारा, महसूस हो रहा 55! जानें IMD के आंकड़ों से ज्यादा क्यों लगती है गर्मी

28 May 2024

कब मिलेगी इस गर्मी से राहत? क्या है इसके पीछे की वजह? क्यों भारत लगातार गर्म होता जा रहा है.

गर्मी बढ़ रही है. या हमें ज्यादा महसूस हो रही है. दिल्ली में तापमान 27 मई 2024 को 46 डिग्री सेल्सियस था लेकिन गर्मी महसूस हो रही थी 55 डिग्री वाली. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जारी आंकड़ों से ज्यादा गर्मी हमें महसूस होती है. जी हां... ये बात सही है.

वैसे भी कुछ दिन पहले एक स्टडी आई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत के सभी नागरिक जितना तापमान बर्दाश्त करते हैं, वह पहले ही तय सीमा से ऊपर है. 

ये जरूरी नहीं कि सिर्फ हवा गर्म हो तभी गर्मी लगे. कई बार ह्यूमिडिटी यानी आद्रता बढ़ने से भी गर्मी ज्यादा महसूस होती है. मौसम विभाग ने हीट इंडेक्स या महसूस होने वाले तापमान को मापना शुरू कर दिया है. 

मौसम विभाग के पूर्व निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में बारिश है नहीं. बादल है नहीं. चारों तरफ से गर्म हवाएं और पछुआ हवाएं आ रही हैं, जिसके कारण गर्मी बढ़ती है.

हमें तड़पाने वाली गर्मी किसानों के लिए फायदेमंद है. इससे उनके खेतों के कीड़े मरते हैं. 

आनंद के मुताबिक, कम से कम चार पांच दिन के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्री-मॉनसून की अच्छी बारिश आ रही है. साउथ में राहत मिली है. हमें भी कुछ दिनों में राहत मिल जाएगी. 

अलनीनो तूफान खत्म होने वाला है. ला-नीना कंडिशन अगले महीने से शुरू होगा. एंटी-साइक्लोन सिस्टम कोस्ट के पास बैठता है, तो उससे गर्मी बढ़ती है. 

मौसम विभाग के रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में पुरवैया हवाएं नमी लेकर आती हैं. नमी वाली हवा की वजह से रिलेटिव ह्यूमिडिटी बढ़ गई है. इसलिए असली तापमान की तुलना में महसूस होने वाला तापमान ज्यादा है.