2 March, 2022

मुर्गियों को इस बीमारी से बचाने के लिए भांग खिला रहे किसान! 

एंटीबायोटिक्स से बचाने के लिए थाईलैंड के किसान अपनी मुर्गियों को भांग खिला रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

थाईलैंड के उत्तर में मौजूद शहर लम्पांग में पोल्ट्री फॉर्म वाले किसानों ने वैज्ञानिकों के कहने पर पॉट-पोल्ट्री प्रोजेक्ट शुरू किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह प्रोजेक्ट चियांग माई यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग के वैज्ञानिकों के कहने पर शुरु किया गया है. इसके बारे में सबसे पहली रिपोर्ट न नेशन थाईलैंड में छपी थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल कई किसानों ने अपनी मुर्गियों को बीमारी से बचाने के लिए एंटीबायोटिक्स लगवाए थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद भी मुर्गियों को एवियन ब्रॉन्काइटिस  नाम की बीमारी हो गई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर इन मुर्गियों को भांग की डाइट पर रख दिया गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

PPP एक्सपेरिमेंट में 1000 से ज्यादा मुर्गियों अलग-अलग मात्रा में भांग की डोज दी गई. ताकि उन पर होने वाले अलग-अलग असर को देखा जा सके. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भांग देने के बाद मुर्गियों के विकास, सेहत और उनसे मिलने वाले मांस और अंडों पर क्या फर्क पड़ा, वैज्ञानिकों ने इसपर भी रिसर्च किया.

Pic Credit: urf7i/instagram

वैज्ञानिकों ने दावा है कि जिन मुर्गियों को भांग खिलाई गई, उनमें से कुछ को ही एवियन ब्रॉन्काइटिस की बीमारी है. वह भी बेहद कम संख्या में.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपेरिमेंट से मुर्गियों से मिलने वाले मांस पर कोई असर नहीं आया. न ही मुर्गियों के व्यवहार में किसी तरह का बदलाव दिखा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इस एक्सपेरिमेंट की सफलता के बाद कई किसान खुद से आगे आकर अपनी मुर्गियों को भांग खिलाने वाले प्रोजेक्ट में शामिल हो रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बता दें कि थाईलैंड ने इसी महीने भांग को लेकर अपने नियमों में थोड़ी ढील दी है. थाईलैंड एशिया का पहला देश है जिसने भांग को डिक्रिमिनिलाइज किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More