डार्क मैटर की खोज करेगा 'शरलॉक होम्स'! जानें इस नए स्पेस मिशन के बारे में

23 Sept 2023

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक ऐसे पदार्थ की खोज करने जा रहे हैं, जो न दिखता है. न मिलता है. लेकिन मौजूद है.

अदृश्य चीजों की खोज करेंगे वैज्ञानिक

इस पदार्थ को डार्क मैटर कहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि पूरा ब्रह्मांड इसी पदार्थ से जुड़ा है. इसी की ऊर्जा से चल रहा है. 

डार्क मैटर से जुड़ा है ब्रह्मांड 

इसी डार्क मैटर की खोज में यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने नया स्पेस  मिशन तैयार किया है. इस मिशन का नाम यूक्लिड मिशन है. 

ये है नया मिशन

इसके तहत अंतरिक्ष में एक यूक्लिड टेलिस्कोप लॉन्च किया जाएगा.

इस मिशन की लागत है 89,148 करोड़ रुपए. डार्क मैटर शब्द 1998 में दिया गया था. जब यह पता चला था कि ब्रह्मांड को इसी ने बनाया है. 

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रो. एंडी टेलर कहते हैं कि डार्क मैटर और उसकी एनर्जी ब्रह्मांड का ऐसा रहस्य है, जिसे सुलझा पाना बेहद मुश्किल है. 

अगर यूक्लिड टेलिस्कोप ने हमें इन दोनों चीजों को समझने का सटीक सबूत या मौका दिया तो यह इतिहास बदलने जैसा होगा.  

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.