4th December 2022 By:  Aajtak.in

पानी से उड़ने वाली सैटेलाइट! जानें किसने किया यह कमाल?

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अमेरिकी निजी स्पेस कंपनी मोमेंटस इंक के पानी से उड़ने वाली सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है. 

इस सैटेलाइट का नाम है विगोराइड-5. इसमें वाटर प्लाज्मा थ्रस्टर्स तकनीक है. किसी निजी कंपनी द्वारा पानी से उड़ने वाली यह पहली सैटेलाइट है. 

विगोराइड को पृथ्वी की लोअर अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया गया है. उसके सोलर पैनल्स खुल चुके हैं. सैटेलाइट उनसे ऊर्जा बना रहा है और अपनी बैटरियों को चार्ज कर रहा है. 

यह सैटेलाइट भविष्य में पुरानी सैटेलाइट्स की मरम्मत का काम भी करेगी. फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट से यह सैटेलाइट छोड़ा गया.

इसी सैटेलाइट में पानी को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. पिछले साल नासा ने ऐसा ही प्रयोग किया. नासा ने क्यूबसैट लॉन्च किया था, जो पानी से चलने वाली सैटेलाइट थी. 

पानी की वजह से उड़ने वाली सैटेलाइट्स से भविष्य में क्या फायदा मिलने वाला है, जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here