भारत ने बनाया स्वदेशी महाहथियार, रूसी S-400 जैसी ताकत

By: aajtak.in

March 15, 2023

DRDO ने 14 मार्च 2023 को नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. यह रूस के S-400 की तरह है.

टेस्ट ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में किया गया है. इसका नाम है- Very Short Range Air Defence System - VSHORADS.

इसे मैन पोर्टेबल लॉन्चर से दागा गया. यानी इसे किसी भी जगह ले जाकर दाग सकते हैं. चाहे वह चीन की सीमा हो या PAK की.

इससे तेज गति से आने वाले विमान, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, मिसाइल या ड्रोन को मार गिराया जा सकता है.

VSHORADS बेसिकली एक कम दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है. इसका वजन 20.5 KG है. लंबाई करीब 6.7 फीट है.

यह अपने साथ 2 KG वजन का हथियार ले जा सकता है. इसकी रेंज 250 मीटर से 6 किलोमीटर है.

अधिकतम 11,500 फीट ऊंचाई तक जा सकता है. अधिकतम गति 1800 किमी प्रतिघंटा है.