04 january 2023 By: aajtak.in

इंसानी बालों से क्यों बनाए जा रहे डोरमैट? जानिए वजह

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के नाई इन दिनों अपने कस्टमर के काटे गए बालों को एक एनजीओ को दे रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह एनजीओ सारे बालों को जमा करती है. उसे एक खास मशीन में डालती है. मशीन के अंदर से चौकोर मैट्स निकल कर बाहर आते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

असल में इंसानी बालों से बने ये डोरमैट तेल बहुत सोखते हैं. साथ ही हाइड्रोकार्बन्स को भी चिपका लेते हैं. इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक किलोग्राम बाल 7-8 लीटर तेल और हाइड्रोकार्बन सोखता है. इन मैट्स को अगर गंदे पानी के रास्ते में रख दिए जाते तो सारी गंदगी ये सोख लेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनका इस्तेमाल नदियों में बढ़ रहे औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए इस्तेमाल हो सकता है. यह डोरमैट लोकल लेवल पर बनाया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंसान का एक बाल अपने वजन से 1 करोड़ गुना ज्यादा वजन सोख सकता है. वैज्ञानिक इस आविष्कार से क्यों उत्साहित हैं, जानने के लिए क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here