5 से 6.7 करोड़ साल पुराने दुनिया के सबसे खतरनाक डायनासोर का कंकाल 6.1 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 50 करोड़ रुपए में बिक गया.
इस कंकाल का नाम है ट्रिनिटी. डायनासोरों के जमाने में टाइरैनोसॉरस रेक्स (T. Rex) सबसे खतरनाक शिकारी डायनासोर था.
इसके पूरे कंकाल का नाम ट्रिनिटी इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसे पूरा बनाने में तीन अलग-अलग टी. रेक्स के कंकालों का इस्तेमाल किया गया है.
इसे बेचने के लिए एक अमेरिकी नागरिक ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में मौजूद कोलर नीलामी घर को दिया था. इसे एक निजी यूरोपियन कलेक्टर ने खरीदा है.
नीलामीकर्ता सिरिल कोलर ने कहा कि पहली बार दुनिया में तीसरी बार इतनी बेहतरीन स्थिति में किसी T. Rex का कंकाल बिका है.
ट्रिनिटी कंकाल की लंबाई 11.6 मीटर है. ऊंचाई करीब 4 मीटर हैं. जबकि चौड़ाई 2.65 मीटर है. आधे से ज्यादा कंकाल असली हैं.
कुछ हिस्से को प्लास्टर और इपोक्सी रेसिन कास्ट से बनाई गई हैं. इसे तीन डायनासोर की 293 हड्डियों को मिलाकर बनया गया है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.