10 Dec 2022 By: Aajtak.in

दुनिया में कहां दिखे 'डायनासोर'? वीडियो से मची सनसनी   

धरती पर लाखों साल पहले विशालकाय प्राणी डायनोसोर का राज था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, डायनासोर का अस्तित्व अब पृथ्वी पर पूरी तरह खत्म हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में कहीं डायनासोर दिखने की खबर आए तो हर कोई यह चौंक जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक वीडियो में नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ डायनासोर जाते दिख रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये वीडियो मेक्सिको का है. ये समूह में भागते दिख रहे हैं. ये कई आकार के हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, असल में ये नेवले जैसे जीव हैं, जो उलटा चलने की महारत हासिल रखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन जीव का नाम है कोएटिस या कोएटिमुंडिस. ये जीव 13 से 27 इंच लंबे होते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में पाए जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनकी पूंछ  शरीर से ज्यादा बड़ी या बराबर आकार की होती है. वजन 2 से 8 किलो होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनकी काबिलियत ये है कि बिना पीछे देखे अपनी पूंछ हवा में लहराते हुए तेज से भाग सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कोएटिस जिस तरह से पूंछ उठाकर तेजी से भागता है, दूर से देखने पर यही लगेगा कि डायनासोर चल रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram