क्या खत्म हो गया Cyclone Remal का असर, आखिर कैसे बनता है समंदर के ऊपर तूफान?

28 May 2024

Credit: Credit AP

साल का पहला चक्रवाती तूफान रेमल ने अपनी दिशा और गति बदल ली है. अब वह बांग्लादेश के ऊपर से होते हुए भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में पहुंच गया है. हालांकि यहां अभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

 

Credit: Credit AP

बंगाल की खाड़ी अरब सागर की तुलना में ज्यादा गर्म होती है. यहां में साल में दो बड़े चक्रवाती तूफान आने की आशंका रहती है-मार्च से मई और अक्तूबर से दिसंबर के बीच.

 

Credit: Credit AP

अरब सागर अब क्लाइमेट चेंज की वजह से गर्म हो रहा है. इसलिए उधर भी चक्रवाती तूफानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

 

Credit: Credit AP

पिछले 40 सालों में हर मॉनसून से पहले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के तापमान करीब 1 से 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ रहा है. इसलिए तूफानों की संख्या और तीव्रता बढ़ती जा रही है.

 

Credit: Credit AP

मौसम विज्ञानी की मानें तो कुछ तूफान तो गर्मी के मौसम में समंदर के गर्म होने के बाद आते हैं और बेमौसम तूफानों की वजह होती है रैपिड इंटेसीफिकेशन.

 

Credit: Credit AP

सभी तूफानों के बनने के समय समुद्री सतह का तापमान डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है. एक तो जमीनी सतह गर्म... ऊपर से समुद्र का तापमान... इसकी वजह से साइक्लोन की ताकत और बढ़ जाती है.

 

Credit: Credit AP

IPCC की पांचवीं एसेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीनहाउस गैसों से निकलने वाली अतिरिक्त गर्मी का 93% हिस्सा समंदर सोखते हैं. इससे सागरों का तापमान साल-दर-साल बढ़ रहा है.

 

Credit: Credit AP

ISRO के सैटेलाइट्स और राडार द्वारा पहले जानकारी ही मिल जाती है. जिससे राहत एवं आपदा बचाव अपने काम में लग जाती है.

 

Credit: Credit AP