10 Jan, 2023 By: aajtak.in

City of Twins: वो शहर, जहां हर परिवार में जुड़वां! जानिए क्या है रहस्य

यहां हर फैमिली में जुड़वां बच्चे! 

क्या आप किसी ऐसे शहर में गए हैं जहां हर तरफ जुड़वा लोग रहते हों. जहां का शायद ही कोई परिवार हो जहां जुड़वां लोग न मिलें. 

हम आपको City of twins के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां जुड़वां लोगों के इतनी संख्या में जन्म लेने पर कई स्टडी भी की गई हैं. 

कुछ स्टडी में खान-पान को तो कुछ में जेनेटिक कारणों को इनकी वजह बताया गया है. आइए समझते हैं इस शहर के रहस्य को.

हम बात कर रहे हैं City of twins की जो दुनिया भर में जुड़वां लोगों की आबादी के लिए मशहूर है. ये शहर है नाइजीरिया का Igbo-Ora. 

यहां की आबादी 2 लाख 78 हजार है. लेकिन यहां जुड़वां बच्चों के जन्म की दर इतनी ज्यादा है कि इसे दुनिया का ट्विन कैपिटल कहा जाता है. 

यहां हर 1000 जन्म में 158 पैदाइशें जुड़वां लोगों की होती हैं. अगर यूरोप और अमेरिका से जुड़वां जन्म दर की तुलना की जाए तो ये काफी ज्यादा है. 

इस शहर में इतने ज्यादा जुड़वां बच्चे होने का क्या है रहस्य? क्या दुनिया में और भी ऐसे इलाके हैं? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here