अब तक चांद पर ज़मीनें खरीदी गई हैं, आने वाले सालों में वहां इमारतें भी बनाई जाने लगेंगी.
चीन जल्द से जल्द वहां ठिकाना बनाना चाहता है. वह वहां कंस्ट्रक्शन करने की योजना बना रहा है.
चीन का प्लान है कि वह अगले 5 सालों में चांद की मिट्टी का इस्तेमाल करके, लूनर बेस बनाएगा.
100 से ज़्यादा चीनी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्पेस कॉन्ट्रैक्टरों ने चांद पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के तरीकों पर चर्चा की.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीम चांद की मिट्टी से ईंटें बनाने के लिए 'चाइनीज सुपर मेसन्स' नाम का एक रोबोट डिजाइन कर रही है.
इतने कम समय में लक्ष्य को पाने में मुश्किलें आएंगी, जैसे- वहां पानी का न होना, ग्रैविटी कम होना, चांद पर बार-बार भूकंप आना आदि.
चीन की योजना है कि वे पहली ईंट चांद की असली मिट्टी से ही बनाएंगे और चांद पर ही बनाएंगे. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़िए.