ये है चीन का नया और खतरनाक एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम...

22 May 2024

Credit: PLA

चीन का यह एंटी-एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है. इसके जरिए किसी भी तरह की मिसाइल, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन या विमान को मार कर गिराया जा सकता है.

Credit: PLA

मिसाइल और गोलियां दागने की क्षमता रखने वाले इस एंटी-एयरक्राफ्ट में तीन तरह के राडार लगे हैं. इसका नाम है Type 625E Anti Aircraft Weapon System.

Credit: PLA

इसमें 6 बैरल वाली 25 मिलिमीटर की गैटलिंग गन लगी है. इसके अलावा 8 FN-16 VSHORAD लगे हैं. यह सिस्टम मिसाइल, विमान, हेलिकॉप्टर, ड्रोन्स, फाइटर जेट को मार कर गिरा सकता है.

Credit: PLA

इसमें लगी गैटलिंग गन किसी भी तरह के छोटे या बड़े ड्रोन्स को कुछ ही सेकेंड्स में मार कर गिरा सकती है. यह वेपन सिस्टम चलते-चलते भी निशाना लगा सकता है.

Credit: PLA

इस वेपन सिस्टम में सर्च राडार, ट्रैकिंग राडार और फोटोइलेक्ट्रिक ट्रैकिंग सिस्टम लगा है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एंटी-एयरक्राफ्ट गन सिस्टम में से एक बन सकती है.

Credit: PLA

8 FN-16 VSHORAD क्लोज-इन डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यानी दुश्मन की मिसाइलों पर इसके जरिए तगड़ा हमला किया जा सकता है. इसे चीन का ड्रोन किलर भी कहते हैं.

Credit: PLA