23 Jan, 2023
By: Aajtak.in
चांद पर पहुंचने के लिए क्या कर रहा चीन?
Queqiao-2 सैटेलाइट होगा लॉन्च
चीन 2024 में अपनी क्यूकियाओ-2 कम्यूनिकेशन रिले सैटेलाइट लॉन्च करेगा.
यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर आगे होने वाले रोबोटिक लैंडिंग मिशन में मदद करेगा.
लॉन्च होने जा रहे Queqiao-2 सैटेलाइट को मैगपाई ब्रिज-2 भी कहा जाता है.
दरअसल, Queqiao-2 सैटेलाइट, चैंग'ई-6 मिशन को सपोर्ट करने के लिए लॉन्च होगा.
चैंग’ई-6 मिशन, लगभग 48 घंटों में ही मिशन की लैंडिंग, सैंपलिंग और एसेंट व्हीकल लिफ्टऑफ स्टेज पूरा कर लेगा.
इस मिशन के जरिए क्या हासिल करने जा रहा चीन? विस्तार से समझने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here