13 Dec 2024
Credit: DeepRoboticsLtd
चीन की कंपनी Deep Robotics ने एक नया चार पहियों वाला ऑल-टरेन रोबोट Lynx बनाया है. इसमें लगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - AI सिस्टम इसे हर तरह के रास्ते पर चलने में मदद करता है.
Credit: DeepRoboticsLtd
लिंक्स रोबोट डॉग दोनों या चारों पैरों पर चल सकता है. इसके चारों पहिए मोटे हैं और ऑफरोडिंग के लिए बनाए गए हैं. यह दो पैरों पर कूद सकता है. उछल-कूद और एथलीट की तरह एरोबेटिक्स भी कर सकता है.
Credit: DeepRoboticsLtd
China Robot Dog VideoITG-1733991440804
China Robot Dog VideoITG-1733991440804
इस रोबोट को हाल ही में जारी किया गया है. इसे पहाड़ पर चलाकर देखा गया. जहां इसने पेड़ों को पार किया. ऊंचे टूटे हुए पेड़ के ऊपर से निकला. पत्थर की दीवार को पार किया. यहां तक कि ये ढलान पर चढ़ा और उतरा भी.
Credit: DeepRoboticsLtd
इसकी गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये 9 इंच की ऊंचाई तक कूद सकता है. इसमें HD कैमरा लगा है, जो इसे लाइव स्ट्रीमिंग में मदद करता है.
Credit: DeepRoboticsLtd
ये रिमोट इंस्पेक्शन जैसे काम भी कर सकता है. जैसे दुश्मन के इलाके में चुपके से जाकर निगरानी करने का. या फिर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग.
Credit: DeepRoboticsLtd
इसमें मशीन लर्निंग सिस्टम लगा है. इसे डीप रोबोटिक्स AI+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. फिलहाल ये रोबोट वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ नहीं है. लेकिन थोड़ा बर्दाश्त कर सकता है.
Credit: DeepRoboticsLtd