29th Nov 2022

By: Pallavi Pathak

चीन की यह खतरनाक टेक्नोलॉजी बढ़ाएगी दुनिया की टेंशन! 

8 March, 2022

चीन ने ऐसे हाइपरसोनिक इंजन का टेस्ट किया है, जो फाइटर जेट्स को आश्चर्यजनक रूप से तेज रफ्तार देगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस इंजन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि अत्यधिक स्पीड के बावजूद उसकी आवाज बेहद कम होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जब कोई जेट साउंड बैरियर तोड़ता है, तब तेज सोनिक बूम होता है. लेकिन यह जेट सोनिक बूम के अलावा कोई आवाज नहीं करेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके पीछे इसका ईंधन है. चीन ने इस इंजन में पारंपरिक हाइड्रोजन फ्यूल के बजाय एविएशन केरोसीन का इस्तेमाल किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

असल में अब तक ऐसी तकनीक नहीं थी, जिसमें कोई जेट इतनी गति में उड़ सके. उड़ता तो फट जाता. उसका इंजन ब्लास्ट कर जाता. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चीन का दावा है कि उन्होंने ऐसा हाइपरसोनिक इंजन बना लिया है, जो फाइटर जेट को 11,113 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति में उड़ा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस इंजन का नाम है केरोसीन बेस्ड डेटोनेशन इंजन. डेटोनेशन इंजन फाइटर जेट को आगे बढ़ाने के लिए शॉकवेव्स की सीरीज बनाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

असल में ये इंजन स्क्रैमजेट से भी ताकतवर होते हैं. अमेरिका फिलहाल स्क्रैमजैट इंजनों पर काम कर रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चीन ने अपने नए इंजन का टेस्ट JF-12 हाइपरसोनिक शॉक टनल में किया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी शॉक टनल है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बीजिंग से दिल्ली की दूरी 3791 किलोमीटर है. अगर वह इस इंजन से लैस फाइटर जेट को दिल्ली भेजता है, तो वह 20 मिनट में यहां पहुंच जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram