भारत की बनी स्पेशल गन, ड्रोन को चुटकियों में करेगी खत्म!

8 March, 2022

भारतीय कंपनी गोदरोज ने दुशमनों के ड्रोन को चकनाचूर करने के लिए बेहद शानदार गन बनाई है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

अगर दुशमन देश के ड्रोन हमारी सीमा में आते हैं तो यह एंटी-ड्रोन गन उनके सिगनल को जाम कर सकती है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

इस गन का नाम चिमेरा 100 (Chimera 100) है जिसे जवान अपने साथ लेकर किसी भी जगह आ जा सकता है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

इस गन के जरिए अपनी तरफ आ रहे ड्रोन की कनेक्टिविटी को तोड़ा जा सकता है, संपर्क टूटने के बाद ड्रोन जमीन पर गिर जाता है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

गन की रेंज 4 से 5 किलोमीटर है, जो यह भी यह डिटेक्ट कर लेती है कि ड्रोन हमला करने वाला है या सिर्फ निगरानी के लिए है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

इस एंटी ड्रोन गन से वीवीआईपी सिक्योरिटी और सीमा पर ड्रोन हमलों से बचने में मदद करेगी.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

चिमेरा 100 एंटी ड्रोन गन की मदद से पाकिस्तानी और चीनी ड्रोन्स को मार गिराया जा सकता है. इसका उपयोग सियाचिन जैसे इलाकों में भी किया जा सकता है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

 Godrej ने इसे फ्रांसीसी कंपनी सरबेयर से लाइसेंस लेकर भारत में बनाया है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

इस गन में बैकअप में पूरा सिस्टम लगा होता है जिसका एंटीना ड्रोन को डिटेक्ट करता है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर

सीमाओं पर चीन पाकिस्तान के ड्रोन्स को इस गन के जरिए मार गिराया जा सकता है.

फोटोः गोदरेज सरबेयर