चंद्रयान-3 को चांद पर मिली देवी की मूर्ति? सामने आई 3D इमेज की सच्चाई

18 Sept 2023

आजकल देश से लेकर दुनिया तक चंद्रयान-3 की कामयाबी के चर्चे खूब हैं. जिस तरह से चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की, तब से हर जगह बस भारत का ही बोलबाला है.

सफलापूर्वक लैंडिंग के बाद से चंद्रयान-3 लगातार चांद की तस्वीरें भेज रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिससे पूरा देश हैरान है

दरअसल, सोशल मीडिया पर चांद की एक 3D इमेज वायरल हुई है. इसमें एक महिला की मूर्ति दिख रही है.

दावा किया जा रहा था कि चंद्रयान ने चांद पर एक देवी की मूर्ति खोज निकाली है. तस्वीर में भी एक मूर्ति नजर आ रही है जो किसी देवी जैसी लग रही है.

'आजतक' ने जब इस वायरल तस्वीर की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ये 3D तस्वीर नकली है.

इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट, फेसबुक और ''X  (Twitter) पर भी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

पड़ताल में पता चला कि रूस की वेबसाइट 'ट्रेना बुलगारिया' में इस वायरल तस्वीर को डाला गया था.

वहां यह तस्वीर 28 अगस्त 2023 को शेयर की गई थी. फोटो पर कैप्शन लिखा था 'चंद्रमा पर एक दिन कैसा दिखता है'.

इसके अलावा एक अन्य वेबसाइट 'कोस्टियाओस डॉट आर्ट स्टेशन' पर भी चंद्रमा की ये तस्वीर 3डी डाली गई है. लेकिन उसमें मूर्ति नजर नहीं आ रही. उसमें लिखा है कि यह तस्वीर वास्तविक नहीं है.