9 Jan, 2023
By: aajtak.in
दुश्मनों की सुरंगों का पता लगाएगा ड्रोन! BSF ने किए तैनात
आतंकी गतिविधियों पर कसेगी लगाम
जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राडार लगे ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
बीएसएफ स्वदेशी निर्मित इस तकनीक के जरिए आतंकियों की सुरंगों के जरिए घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है.
बता दें कि इन सुरंगों का इस्तेमाल करके घुसपैठिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी करते हैं. ड्रोन के जरिए इनको पकड़ना अब आसान हो जाएगा.
बता दें कि बीते कुछ सालों में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मनों के कई सुरंगों का पता लगाया है.
भारत-पाक के बीच ऐसी 2-2 सुरंगों के बारे में 2021 और 2020 में पता चला. वहीं, पिछले साल भी 1 सुरंग के बारे में पता चला था.
ड्रोन पर लगे राडार तीव्र रेडियो तरंगें छोड़ते हैं, जिनसे जमीन के अंदर किसी सुरंग की मौजूदगी के बारे में पता चल सकता है.