BrahMos-NG Missile: चार मिनट में ढेर हो जाएगा दुश्मन
By: aajtak.in
March 25, 2023
DRDO ब्रह्मोस मिसाइल का नया मिनी वर्जन बना रहा है. इस मिसाइल का नाम है BrahMos-NG, यानी ब्रह्मोस नेक्स्ट जेनरेशन.
इस मिसाइल की Range 290 KM होगी. लेकिन इतनी दूरी यह 4321 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से कवर करेगी. दुश्मन चार मिनट में ढेर हो जाएगा.
इसका वजन 1.5 टन होगा और लंबाई 6 मीटर. यह पहले वाली ब्रह्मोस मिसाइल से 50 फीसदी हल्की और तीन मीटर छोटी होगी. ताकि सटीक मार कर सके.
इसे ऐसा बनाया जा रहा है कि यह किसी रडार की पकड़ में नहीं आएगी. शुरुआत में इसका नाम ब्रह्मोस-एम रखा गया था.
इस मिसाइल को सुखोई-Su-30MKI, मिकोयान MiG-29K, तेजस, तेजस-2 और राफेल फाइटर जेट में लगाया जा सकता है.
बाद में इस मिसाइल को भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों में लगाया जाएगा. ये अत्याधुनिक P75I सबमरीन में लगाई जाएंगी.
इंडियन एयरफोर्स ने कहा है कि उन्हें 400 ब्रह्मोस-एनजी मिसाइलों की जरुरत है.
ये भी देखें
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान
छोटे डिवाइस को हजारों साल तक चार्ज करेंगी न्यूक्लियर डायमंड बैटरी! जानें कैसे