सरकार ने भारतीय नौसेना के हमलावर शिवालिक क्लास फ्रिगेट में ब्रह्मोस मिसाइलों को लगाने को कहा है.
भारतीय वायुसेना के 40 सुखोई-30 MKI फाइटर जेट पर ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें तैनात की हैं.
सुखोई के साथ ब्रह्मोस की तैनाती पाकिस्तान और चीन सीमाओं पर भी की गई है.
भविष्य में ब्रह्मोस मिसाइलों को मिकोयान मिग-29के, हल्के लड़ाकू विमान तेजस और राफेल में भी तैनात करने की योजना है.
पनडुब्बियों के लिए ब्रह्मोस के नए वैरिएंट का निर्माण जारी है. मिसाइल की तैनाती की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.