एलियन जैसा दिखेगा स्पेस में पैदा इंसान?
काफी समय से वैज्ञानिक धरती के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं.
ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या जीरो ग्रैविटी के वातावरण में भी शिशु का जन्म संभव है?
क्या बिल्कुल अलग वातावरण और रेडिएशन से स्पेस बेबी एलियन की तरह दिखने लगेगा?
अंतरिक्ष में प्रेग्नेंसी एक बार मुमकिन है लेकिन वहां का वातावरण बच्चे की मौत की वजह बन सकता है.
स्पेस में प्रेग्नेंसी हो भी जाए तो जीरो-ग्रैविटी सबसे ज्यादा मुश्किल करेगी क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों की बोन डेनसिटी तेजी से घटती है.
प्रसव के दौरान पेल्विक फ्लोर पर दबाव बढ़ने से गर्भवती की हड्डियां चटखकर टूट सकती हैं या फिर आंतरिक रक्तस्त्राव हो सकता है.
ये सब ठीक भी हो तो स्पेस बेबी धरती पर जन्मे इंसानों से अलग होगा. गुरुत्वाकर्षण के बगैर विकास के कारण उसका शरीर अलग हो सकता है.
खासकर स्पेस में जन्मे बच्चे का सिर बड़ा होगा, इसकी बहुत संभावना है. ये संभावना तब और बढ़ जाती है, जब स्पेस में लगातार बर्थ होने लगें.
एक्सपर्ट मानते हैं कि अंतरिक्ष में जन्मे शिशु की त्वचा का रंग एकदम हल्का हो सकता है क्योंकि उसके भीतर मेलेनिन होगा ही नहीं.
ऐसे में मुमकिन है कि स्पेस पर जन्मा शिशु धरती के बच्चों से इतना अलग हो कि पूरी तरह से एलियन दिखाई दे, यानी हमसे अलग.
इसके बाद एक दिक्कत ये भी आएगी कि क्या वो बच्चा धरती के वातावरण में जिंदा रह सकेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.