17 Dec 2022 By. Aajtak.in

एलियन जैसा दिखेगा स्पेस में पैदा इंसान? 

काफी समय से वैज्ञानिक धरती के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की तलाश कर रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या जीरो ग्रैविटी के वातावरण में भी शिशु का जन्म संभव है? 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या बिल्कुल अलग वातावरण और रेडिएशन से स्पेस बेबी एलियन की तरह दिखने लगेगा? 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंतरिक्ष में प्रेग्नेंसी एक बार मुमकिन है लेकिन वहां का वातावरण बच्चे की मौत की वजह बन सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्पेस में प्रेग्नेंसी हो भी जाए तो जीरो-ग्रैविटी सबसे ज्यादा मुश्किल करेगी क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों की बोन डेनसिटी तेजी से घटती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रसव के दौरान पेल्विक फ्लोर पर दबाव बढ़ने से गर्भवती की हड्डियां चटखकर टूट सकती हैं या फिर आंतरिक रक्तस्त्राव हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये सब ठीक भी हो तो स्पेस बेबी धरती पर जन्मे इंसानों से अलग होगा. गुरुत्वाकर्षण के बगैर विकास के कारण उसका शरीर अलग हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खासकर स्पेस में जन्मे बच्चे का सिर बड़ा होगा, इसकी बहुत संभावना है. ये संभावना तब और बढ़ जाती है, जब स्पेस में लगातार बर्थ होने लगें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट मानते हैं कि अंतरिक्ष में जन्मे शिशु की त्वचा का रंग एकदम हल्का हो सकता है क्योंकि उसके भीतर मेलेनिन होगा ही नहीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में मुमकिन है कि स्पेस पर जन्मा शिशु धरती के बच्चों से इतना अलग हो कि पूरी तरह से एलियन दिखाई दे, यानी हमसे अलग. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद एक दिक्कत ये भी आएगी कि क्या वो बच्चा धरती के वातावरण में जिंदा रह सकेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here