साइंस न्यूज डेस्क
धरती को किसी चीज से सबसे बड़ा खतरा है तो वो है उल्कापिंड के टकराने का खतरा.
अब इसी खतरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. डेलीस्टार नाम की वेबसाइट के मुताबिक, 24 सितंबर 2182 में उल्कापिंड धरती से टकराएगा.
जिस उल्कापिंड की बात चल रही है, उसका नाम है बेनू. अगर ये टक्कर होती है तो 22 परमाणु बमों के बराबर धमाका और तबाही हो सकती है.
यह उल्कापिंड हर छह साल में हमारी धरती के बगल से निकलता है, लेकिन 159 साल बाद ये धरती से टकराएगा.
प्रलय की यह तारीख काफी दूर है, लेकिन NASA ने इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी है.
नासा इस प्रयास में लगा है कि किसी तरह से बेनू उल्कापिंड की दिशा में परिवर्तन किया जा सके.