स्तनधारियों की बात करें तो करीब 5 हजार प्रजातियों में से मुश्किल से 5 प्रतिशत लोग जीवन में एक ही साथी चुनते और उसके साथ रहते हैं.
पक्षियों में ज्यादा प्रेम और वफादारी मिलती है. साइंस के मुताबिक लगभग 90 % पक्षी कपल में रहते हैं और जीवनभर इसी तरह रहते हैं.
हालांकि अब उनके भी व्यवहार में बदलाव दिख रहा है. सारस अब दो नहीं, बल्कि तीन के जोड़ों में भी रहने लगे हैं.
सारस के बारे में एक नई बात निकलकर आई है. ये पक्षी मोनोगेमी को मानता तो है, लेकिन तभी तक, जब तक उसके साथी की मौत न हो जाए.
पार्टनर के जाने के बाद विछोह में मर नहीं जाता, बल्कि दूसरा साथी खोज लेता है. ब्रीडिंग सीजन में एक संबंध बनाने में अक्षम हो, तो भी अलगाव आ सकता है.
क्रेन ट्रायोस एंड देअर ट्रिएट्स- डिस्कवरी नाम से छपे शोध में अनुमान है कि क्लाइमेट चेंज भी उनके व्यवहार में इस बदलाव की वजह हो सकती है.
पक्षियों के साथी के प्रति इस भावनात्मक बदलाव से वैज्ञानिक हैरान हैं. पक्षी रिश्तों में कितने वफादार होते हैं, विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.