उत्तराखंड में मिला बेनाम ग्लेशियर! जानिए वैज्ञानिकों ने क्या कहा...?

7 Dec 2024

उत्तराखंड के चमोली जिले के धौलीगंगा घाटी में दो ग्लेशियरों के पास एक नया ग्लेशियर मिला है, जो तेजी से बढ़ रहा है. ये भारत और तिब्बत की सीमा यानी LAC के नजदीक है.

इस बेनाम ग्लेशियर का आकार 48 वर्ग किलोमीटर है. ये नया ग्लेशियर नीति वैली में मौजूद रांडोल्फ और रेकाना ग्लेशियर के पास है.

यह ग्लेशियर 7354 मीटर ऊंचे अबी गामी और 6535 मीटर ऊंचे गणेश पर्वत के बीच 10 किलोमीटर लंबाई में फैला है. ग्लेशियोलॉजिस्ट और हिमालयन एक्सपर्ट्स ने इसकी स्टडी की है.

इनकी स्टडी में यह बात स्पष्ट हुई है कि यह ग्लेशियर तेजी से फैला है और बढ़ा है. वहां जाना संभव नहीं है. स्टडी सैटेलाइट डेटा के आधार पर किया गया है. 

ग्लेशियरों का आकार बढ़ने से हमें उसके आसपास के वातवारण की नई जानकारी मिलती है. इससे नई पर्यावरण नीतियां बन सकती हैं. पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है.