वायरस को खा जाता है यह जीव! क्या कोरोना होगा फिनिश?
वायरसों से पूरी दुनिया परेशान है. कोरोना को ही देख लीजिए.
कोरोना संकट के बीच वैज्ञानिकों को पहली बार ऐसा जीव मिला है, जो वायरसों को खाता है.
यह खोज अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का-लिंकन के वैज्ञानिकों ने की है.
असल में साफ पानी में पाया जाने वाला यह जीव एक प्रकार का प्लैंकटॉन (Plankton) है.
यह दुनिया का पहला ऐसा जीव है, जो सिर्फ और सिर्फ वायरस से अपना पेट भरता है.
ऐसा नहीं है वायरस को सिर्फ यही खाता है. लेकिन इकलौता ऐसा जीव है, जो सिर्फ वायरस खाता है.
इस वायरस की खोज से वैज्ञानिकों को क्यों जगी है उम्मीद, विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.