टेकऑफ के बाद लापता हुआ सबसे ताकतवर फाइटर जेट! जानें इसकी खासियत

साइंस न्यूज डेस्क

19 Sept 2023

दुनिया का सबसे ताकतवर फाइटर जेट लापता हो गया है. इस घटना से अमेरिकी मिलिट्री काफी परेशान है. 

Credit: Getty

साउथ कैरोलिना के ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन से टेकऑफ के बाद यह जेट लापता हुआ था.

Credit: AFP

जेट के लापता होने के बाद से इस फाइटर जेट की सभी यूनिट्स की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. 

Credit: Getty

दो दिनों तक सभी फाइटर जेट्स की सुरक्षा और अन्य तकनीकी संबंधी जांच होगी. 

Credit: Getty

बता दें, अब तक इस लापता फाइटर जेट का पता नहीं चल पाया है. सेना लगातार उसे खोज रही है. 

Credit: IAF

इस बीच मरीन कॉर्प्स के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि फाइटर जेट के लापता होने से पहले पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से इजेक्ट कर लिया था. 

Credit: AAFP

ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन के प्रवक्ता ने कहा कि जब पायलट ने खुद को फाइटर जेट से इजेक्ट किया, तब उसने ठीक पहले उस फाइटर जेट को ऑटो-पायलट मोड में डाल दिया था. 

Credit: Getty

अमेरिका के लापता फाइटर जेट का पूरा नाम है F-35 लाइटनिंग 2. यह हर मौसम में उड़ान भरने वाला स्टेल्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. 

Credit: Getty

यह एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है. 

Credit: Getty

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.