वो 'गुब्बारे' जिन्होंने Dhruv हेलिकॉप्टर को डूबने से बचा लिया, PHOTOS
By: ऋचीक मिश्रा
March 11, 2023
भारतीय नौसेना का फेवरेट हेलिकॉप्टर है ALH Dhruv. हाल ही में मुंबई तट के पास एक ध्रुव हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा.
पायलट ने स्थिति बिगड़ते देख हेलिकॉप्टर का इमरजेंसी फ्लोटेशन गीयर ऑन कर दिया. इससे हेलिकॉप्टर समुद्र में डूबा नहीं.
इमरजेंसी फ्लोटेशन गीयर (EFG) यानी बड़े-बड़े गुब्बारे जो पानी में हेलिकॉप्टर को डूबने नहीं देते.
उसमें बैठे सभी सैन्य कर्मी बच गए. तत्काल हेलिकॉप्टर को फ्लोटेशन गीयर समेत खींचकर INS Shikra पर लाया गया ताकि उसकी जांच हो सके.
ALH Dhruv की यह इमरजेंसी लैंडिंग पावर और ऊंचाई कम होने से हुई. घटना 6 से 8 मार्च के बीच की बताई जा रही है.
ध्रुव हेलिकॉप्टर और उसमें बैठे तीन सैन्य कर्मियों को नौसैनिक पेट्रोल क्राफ्ट से बचाया गया. फिलहाल कुछ दिनों के लिए ध्रुव के ऑपरेशंस रोके गए हैं.
भारतीय वायुसेना के पास 107, सेना के पास 191 और नेवी के पास 14 ALH Dhruv हेलिकॉप्टर्स हैं.
इसे दो पायलट उड़ाते हैं. 12 जवान बैठ सकते हैं. ध्रुव हेलिकॉप्टर की अधिकतम गति 291 किमी प्रतिघंटा है.
ये भी देखें
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?