ALH Dhruv
भारत की तीनों सेनाएं और कोस्ट गार्ड मिलकर 325 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव का इस्तेमाल करते हैं.
पिछले दिनों हुए हादसों की वजह से सेनाओं को ध्रुव हेलिकॉप्टरों की फ्लीट को उड़ान भरने से रोकना पड़ा.
इसके बाद सभी सेनाओं और कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर्स की जांच शुरू की गई.
स्वदेशी ध्रुव हेलिकॉप्टर के कुछ यंत्रों में डिजाइनिंग और मेटलर्जी की संभावित दिक्कत का पता लगाया गया है.
उन्हें ठीक कर दिया गया है. कुछ हेलिकॉप्टर्स को ठीक किया जा रहा है. कुछ अपने तय स्थानों पर तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने उड़ान भरनी शुरू कर दी हैं.
कुछ ठीक होने के बाद उनके निर्धारित पोस्ट पर भेज दिए जाएंगे. इंडियन एयरफोर्स के पास 107, इंडियन आर्मी के पास 191 और नेवी के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं.