g0e08005c1 1693559189

सूरज के कितने करीब जाएगा ADITYA L1? जानें सूर्य मिशन से जुड़े रोचक फैक्ट्स

AT SVG latest 1

aajtak.in

01 Sept 2023

Sun Mission 06

चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं.

Sun Mission 03

इस मिशन को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस मिशन से जुड़े कुछ फैक्ट्स. 

Sun Mission 08

PSLV-XL रॉकेट की मदद से Aditya-L1 को किया जाएगा लॉन्च. 

किस रॉकेट से लॉन्च होगा Aditya-L1?

आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान पृथ्वी और सूर्य के बीच की एक फीसदी दूरी तय करके L-1 पॉइंट पर पहुंचेगा.

L1 धरती से कितनी दूरी तय करेगा?

सूरज से धरती की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है. L1 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

सूरज से धरती की दूरी कितनी है?

लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा.

आदित्य L1 पॉइंट पर कितने दिन में पहुंचेगा?

जहां धरती की ग्रैविटी खत्म होती है. वहां से सूरज की ग्रैविटी का असर शुरू होता है. इसी प्वाइंट को लैरेंज प्वाइंट कहते हैं. आदित्य लैरेंज प्वाइंट वन यानी L1 पर तैनात होगा.

क्या है L1 पॉइंट? 

सूरज की सतह से थोड़ा ऊपर यानी इसके फोटोस्फेयर का तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

कितना है सूरज की ऊपरी सतह पर तापमान? 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें