aajtak.in
चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं.
इस मिशन को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस मिशन से जुड़े कुछ फैक्ट्स.
PSLV-XL रॉकेट की मदद से Aditya-L1 को किया जाएगा लॉन्च.
आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान पृथ्वी और सूर्य के बीच की एक फीसदी दूरी तय करके L-1 पॉइंट पर पहुंचेगा.
सूरज से धरती की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है. L1 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा.
जहां धरती की ग्रैविटी खत्म होती है. वहां से सूरज की ग्रैविटी का असर शुरू होता है. इसी प्वाइंट को लैरेंज प्वाइंट कहते हैं. आदित्य लैरेंज प्वाइंट वन यानी L1 पर तैनात होगा.
सूरज की सतह से थोड़ा ऊपर यानी इसके फोटोस्फेयर का तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.