28 June 2024
Credit: Science Direct
प्राचीन रोमन नेक्रोपोलिस में एक जगह थी कार्मो. जिसे अब स्पेन कहा जाता है. यहां पर पुरातत्वविदों ने एक मकबरे से Wine का जार निकाला है.
Credit: Science Direct
इस जार में 2000 साल पुरानी वाइन है. पुरातत्वविदों ने इसे दुनिया की सबसे पुरानी वाइन माना है.
Credit: Science Direct
जब मकबरे में और खोजबीन की तो पता चला कि यह वाइन वहां पर दफनाए गए एक मृत रोमन व्यक्ति के लिए आखिरी ड्रिंक (Last Drink) के तौर पर रखी गई थी.
Credit: Science Direct
यह वाइन एक कांच के डिजाइनर जार में रखी गई थी. जो आज भी गीली और तरल है. लेकिन इस जार को मिट्टी के कवर से ढक दिया गया था.
Credit: Science Direct
रासायनिक जांच से पता चला कि यह वाइन पहले सफेद रंग की मीठी ड्रिंक थी. लेकिन इतने वर्षों में यह लाल रंग की हो गई है. इसमें इंसानी शरीर के कुछ बेहद सूक्ष्म हिस्से मिले हैं.
Credit: Science Direct
इस मकबरे की खोज 2019 में हुई थी. तब से इसका खनन चल रहा था. यह मकबरा अपने आप में एक म्यूजियम जैसा है. यहां पर कई दुर्लभ वस्तुएं मिली हैं.
Credit: Science Direct
एक बड़ा लीड कंटेनर भी मिला है. जब कंटेनर खोला तो उसमें सील किया हुआ जार था. इस जार के अंदर जो तरल पदार्थ मिला वह प्राचीन वाइन है.
Credit: Science Direct
उस समय लोग अपने सगे-संबंधियों के मरने पर उनके मकबरे में उसकी पसंदीदा चीजें रखते थे.
Credit: Science Direct