Poland: 400 साल पुराना खजाना मिला, घड़े में दबे थे 1000 सिक्के
By: aajtak.in
March 09, 2023
पूर्वी पोलैंड के जानियोका शहर के एक गांव में 400 साल पुराना खजाना मिला है. सिक्कों से भरे मिट्टी का एक बर्तन जमीन के नीचे एक खेत में मिला.
यह गांव बेलारूस और यूक्रेन की सीमा पर स्थित है. इसे खोजा है मिशाल लोटिस ने. मिशाल खेत में ट्रैक्टर के पुराने हिस्सों को खोज रहे थे.
खेत में एक स्थान पर उनका मेटल डिटेक्टर बजने लगा. जब उन्होंने खेत की मिट्टी हटानी शुरू की तो उन्हें एक बर्तन मिला. जिसे सिवाक कहते हैं.
पोलैंड में धातुओं की खोज के लिए मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल गैर-कानूनी है. इसलिए उन्होंने पुरातत्वविदों से संपर्क किया. उन्हें बात बताई.
पुरातत्वविदों ने जब इसे निकाला तो हैरान रह गए. सिवाक में एक हजार सिक्के थे. जो बहुमूल्य तांबे से बने हैं. जिसकी जांच चल रही है.
अब ये सिक्के हरे रंग के हो चुके हैं. इन सिक्कों का वजन 3 किलोग्राम है. ज्यादातर सिक्के 1663 से 1666 के बीच बनाए गए थे.
ये भी देखें
बारिश बनी मुसीबत, रोमानिया में तबाही का मंजर
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
भारत तैयार कर रहा 'Robot Army', जो लाएगा दुश्मनों की बर्बादी!
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!