क्या Steroid या शराब से Youth बॉडी हो रही है खराब, प्रेमानंद महाराज ने बताया

21 apr 2025

aajtak.in

वृंदावन-मथुरा के जाने माने उपदेशक प्रेमानंद जी महाराज लोगों को जीवन से जुड़ी हर समस्या का हल बताते हैं.

ठीक उसी प्रकार हाल की ही एक वीडियो में उन्होंने Youth यानी आज की पीढ़ी से जुड़ी समस्या का हल भी बताया.

जिसमें प्रेमानंद महाराज ने बताया कि Steroid या शराब Youth के लिए हानिकारक है या नहीं.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' बाहरी चीजों से शरीर को बढ़ाना या फूलाना कोई पहलवानी नहीं है. या गलत काम करने से भी कुछ हासिल नहीं होगा. '

' कुछ पाना है तो ब्रह्मचर्य से रहो और ब्रह्मचर्य ही सबसे बड़ा तप है और इसमें बहुत ही ज्यादा ताकत होती है. '

आगे प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि, ' ब्रह्मचर्य ने तो बड़े बड़े ऋषि-मुनियों को हनुमान जी जितनी ताकत हासिल की है. '

' ब्रह्मचर्य के आगे कोई नहीं है क्योंकि ब्रह्मचर्य ही महान बल और महान तप है. तो ये सब बाहरी प्रोटीन कुछ नहीं है.'

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' सात्विक भाव से जो बल आता है वो ही भगवान के तरफ लेकर जाता है और ये नकली बॉडी किसको दिखानी है क्योंकि अंत में मरना तो सबको ही है.'