15 July 2025
PC: Instagram
महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है और सावन का पूरा महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.
PC: Getty
वहीं, प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने प्रेमानंद महाराज से ये सवाल किया है कि आपने तो शिवजी को देखा होगा, वो कैसे दिखते हैं.
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
प्रेमानंद महाराज इस पर उत्तर देते हुए कहते हैं कि, 'भगवान को अगर देखना है तो उनके बेटे भक्त को देख लो और भगवान शिव तो कर्पूर गोरम हैं.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'उनकी जटा तो बहुत बड़ी और विशाल है, हमारी छोटी है. लेकिन हम उन्हीं के बच्चे, शरणागत और दास हैं.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'इसलिए, भगवान शिव जैसे दिखते हैं तो हमारी वाणी में इतना सामर्थ्य नहीं कि हम उनके सुंदर, सौम्य और अद्भुत रूप का किसी के सामने वर्णन कर सके.'
PC: Ai Generated
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'भगवान शिव बहुत ही सुंदर हैं यानी सुंदरता के वह समुद्र हैं. भगवान का जैसे भयंकर रुद्र रूप हैं तो वहीं उनका सुंदर रूप भी हैं.'
PC: Pixabay
प्रेमानंद महाराज मंत्र का वर्णन करते हुए कहते हैं कि, 'कर्पूर गौरम करुणावतारं यानी साक्षात महादेव का करुणा रूपी रूप है और गौर वर्ण हैं. उनकी सुंदरता के लिए कोई जुबान पर कोई शब्द ही नहीं है.'
PC: Ai Generated
'उनकी सुंदरता का कोई वर्णन ही नहीं किया जा सकता है. शब्दकोश में जितने भी शब्द हैं वो सब प्राकृतिक है और वह चिदानंद हैं. और चिदानंद को प्राकृतिक कोष में बदला भी नहीं जा सकता है.'
PC: Ai Generated
'हालांकि, वो बहुत ही सुंदर हैं, मनमोहक हैं, बहुत ही आनंदनय हैं और उन्हें देखकर मन नाच पड़ता है. इसलिए उनका अनुभव करना है तो बस नापजप करें.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial