21 जून को योगिनी एकादशी, इस दिन ये एक काम करने वालों पर धनवर्षा करेंगी लक्ष्मी

17 June 2025

aajtak.in

योगिनी एकादशी 21 जून, शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को हर साल योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. 

ज्योतिषियों के अनुसार, हर एकादशी पर तुलसी से जुड़े कुछ खास प्रयोग जरूर करने चाहिए.

आइए जानते हैं कि योगिनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए. 

योगिनी एकादशी के दिन तुलसी माता का पूजन करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से श्रीहरि प्रसन्न रहते हैं. 

एकादशी के दिन भगवान को भोग लगाते समय तुलसी पत्र का उपयोग करना चाहिए, ऐसा करने से सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.

एकादशी के दिन तुलसी की 11 परिक्रमाएं करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, घर में सुख और शांति बनाए रखने के लिए घी का दीपक जलाना चाहिए.

एकादशी के दिन तुलसी को लाल चुनरी अर्पित करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं.