योगिनी एकादशी कल, तुलसी से जुड़ा ये एक काम करने वालों के घर लक्ष्मी करेंगी वास

20 June 2025

Aajtak.in

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून यानी कल रखा जाएगा.

ज्योतिषविदों की मानें तो योगिनी एकादशी की तिथि बहुत ही दिव्य होती है और इसमें कुछ अचूक उपाय करने से जातक को बहुत लाभ मिलता है.

1. योगिनी एकादशी पर धन लाभ के लिए भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना न भूलें. साथ ही, तुलसी के समक्ष के दीप भी जलाएं.

उपाय

हालांकि ध्यान रहे कि एकादशी पर तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित है. इसलिए एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़कर रख लें.

2. योगिनी एकादशी पर सुबह और शाम के समय  ‘ऊं भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें.

तुलसी की सात बार परिक्रमा करते हुए लाल रंग का कलावा बांध दें. फिर लक्ष्मी-विष्णु से धनधान्य की प्राप्ति की कामना करें.

3. योगिनी एकादशी के शुभ अवसर पर गेहूं, चावल, दाल जैसे अनाज का दान करने से भी भगवान प्रसन्न होते  हैं.

कहते हैं कि जो लोग योगिनी एकादशी पर गरीबों या जरूरतमंदों में अन्न का दान करता है, उसे जीवन में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है.