sdckjlddc
AT SVG latest 1

रेसलिंग छोड़कर भक्ति करना चाहता है ये WWE रेसलर, प्रेमानंद महाराज के दरबार में मिली ये सलाह

13 September 2023

By-Aajtak.in

premanand ji 7

ऐसे कई साधु-संत हैं जो लोगों को नई राह दिखाते हैं. ऐसे ही एक संत वृंदावन में भी हैं जिनके आध्यात्मिक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

आध्यात्म और भक्ति मार्ग

premanand ji 11

इन आध्यात्मिक संत का नाम है, ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज. ये वृंदावन में रहते हैं और एक से बढ़कर एक लोग इनके दर्शन करने पहुंचते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल

Credi: Instagram

veermahaan 278436483 291941676444333 7373279608380960402 n 1

हाल ही में भारत के पहलवान रिंकू राजपूत भी वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे.

Credi: Instagram

रिंकू राजपूत अमेरिका स्थित WWE रिंग में रेसलर हैं. वह अभी भारत आए हुए हैं. WWE की रिंग में उन्हें वीर महान नाम से जाना जाता है.

Credi: Instagram

रिंकू ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'महाराज मैं कुछ समय से आपके सत्संग सुन रहा हूं. पिछले 5 साल से मैं अमेरिका में रेसलिंग कर रहा हूं. माता-पिता दुनिया में नहीं रहे. आप मेरे सपने में आए. अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मैं अमेरिका में रहकर रेसलिंग करूं या यहां आकर भक्ति करूं?'

Credi: Instagram

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'हमारी नजर में चाहे अमेरिका हो, भारत हो या विश्व का कोई भी हिस्सा हो. हमारे प्रभु जी की नजर में एक ही है.'

Credi: Instagram

'अनंत ब्रह्मांड उन्हीं का है. सारी भूमि उन्हीं की है. चाहें कहीं भी रहो. बस प्रभु जी के होकर रहो. शरीर बल टिकाऊ नहीं है. आज है, कल नहीं रहेगा. क्योंकि शरीर परिवर्तनशील है.' 

Credi: Instagram

'कहीं भी रहो भगवान के होके रहो. भगवान का स्मरण करो. और जब आपको लगे कि लौकिक उन्नति कुछ नहीं है तो भारत भाग आओ.'

Credi: Instagram

'हम भी चाहेंगे कि देश का नाम जितना आप ऊपर सकें, करें. आप अपने बल को बढ़ाएं, अपने भाव को बढ़ाएं, ताकि दिखाई दे कि भारत में भी वीर हैं, महान हैं. ऐसे बल को जागृत कीजिए.'

Credi: Instagram