2 may 2025
aajtak.in
प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के जाने माने गुरु हैं. जो लोगों की जीवन से जुड़ी समस्याएं दूर करते हैं और ईश्वर पर भरोसा रखने की सलाह देते हैं.
हाल ही में, एक महिला अपनी संतान न होने की समस्या लेकर महाराज जी के दरबार पहुंची.
महिला का ये सवाल था कि, '12 साल से मेरे बच्चा नहीं हुआ बार-बार किसी कारणवश से गिर जाता है. जिसकी वजह से आसपास के लोग ताने मारते हैं और मेरे पति की दूसरी शादी की बात करते हैं. जिससे मैं तनाव में आ रही हूं. '
ये सुनकर प्रेमानंद महाराज बोले कि, ' लोग तो अलग अलग तरह की सलाह देते हैं इसलिए उनकी सलाह बिल्कुल न मानें. ये हमारे पूर्व जन्मों और कर्मों का फल है कि संतान आई और चली गई.'
' जैसे माता गंगा महाराज शांतनु से जो पुत्र होता उसे नदी में फेंक देती थीं. उन्होंने 7 पुत्रों को फेंका था और आठवें को महाराज ने रोक लिया था. जिसकी वजह से माता को 7 जन्मों का फल भुगतना भी पड़ा था.'
आगे प्रेमानंद जी ने कहा, 'ये कोई नई घटना नहीं है ऐसी घटना ब्रह्मलोक पहले भी हो चुकी है. इसलिए, अपने पुराने कर्मों को काटना है तो भगवान का स्मरण करें और भजन करें. '
' वैसे तो संतान न होने की समस्या से हर-मां-बाप परेशान होते हैं. लेकिन, अगर संतान नहीं है तो भगवान के भजन करें इससे परम लाभ की प्राप्ति होगी.'
फिर प्रेमानंद जी ने कहा कि, ' संतान न होना कोई समस्या नहीं और अगर संतान की लालसा है तो भगवान को ही अपना पुत्र मान लें या गोपाल जी को अपना पुत्र मान लें. '
' हमारा मुख्य लक्ष्य होता है भगवत प्राप्ति. अगर कई वर्षों तक संतान नहीं हो रही है तो पति पत्नी संयम से रहें और भगवान प्राप्ति के लिए उनका भजन करें.'