7 OCT 2024
aajtak.in
जया किशोरी एक कथावाचक हैं और भगवान कृष्ण की भक्त हैं.
कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है.
लेकिन, जया किशोरी ने ऐसा कथन क्यों कहा. चलिए जानते हैं
जया किशोरी कहती हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है, ये बात एकदम सच है.
आज के समय में जितनी टिप्पणियां एक महिला दूसरी महिला पर करती है, उतना पुरुष किसी महिला पर टिप्पणी नहीं करते हैं.
आगे जया किशोरी कहती हैं कि अभी भी कुछ घरों में बुजुर्ग महिला ही नियम बना रही हैं. जैसे- घर की बहुएं क्या काम करेंगी, क्या खाएंगी या पीहर जाएंगी कि नहीं.
लेकिन, अगर वहीं बुजुर्ग महिला समाज के सामने जाकर अपनी बहू के लिए खड़ी हो जाए तो इससे बहादुरी की कोई बात नहीं होगी.
साथ ही, औरत के इस एक कदम से समाज में बदलाव आएगा और फिर किसी पुरुष की हिम्मत नहीं होगी कि वो किसी महिला को परेशान या टिप्पणी कर सके.