14 July 2025
PC- Instagram
हर व्यक्ति भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा और उपासना करता है. लेकिन, हर व्यक्ति की उपासना का तरीका अलग अलग होता है.
PC- Getty
वहीं, एक व्यक्ति भगवान की भक्ति से जुड़ा एक प्रश्न लेकर प्रेमानंद महाराज के पहुंचा और उसने महाराज जी से कहा कि, 'क्या भगवान का नाम लेने से सब इच्छाएं पूरी होती हैं.
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'दुनिया में सारा वैभव भगवान का है. अगर आप ईमानदारी से भगवान का भजन करोगे तो भगवान हमारे लिए सुख की व्यवस्था भी कर देंगे.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'अगर हम भगवान के ना हो तो हमारे सभी कर्म खराब हो जाएंगे. चाहे बच्चा हो, चाहे बच्ची हो, बिल्कुल धर्म से चलो सब कुछ प्राप्त होगा.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'किसी के सामने भिक्षुक बनकर भगवान के नाम पर मांगना नहीं है. बल्कि जो भगवान दे, उसी के सहारे चलना है.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'भगवान के सहारे रहने से, भगवान का नाम जप करने से इस लोक में भी मालामाल हो जाओगे.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial
'लेकिन आपको इसके लिए बहुत ज्यादा भजन-कीर्तन और नाम जप करना होगा. तभी आप पर भगवान की कृपा बनी रहेगी.'
PC: Instagram/Bhajanmargofficial