22 July 2025
Photo: Instagram
स्वप्न शास्त्र, जो सपनों का अध्ययन करता है, उनके अनुसार सपने केवल मन की कल्पनाएं नहीं होते, बल्कि वे हमारे अंदर छुपी भावनाओं, इच्छाओं और डर को भी उजागर करते हैं.
Photo: AI Generated
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपनों का हमारे जीवन पर गहरा असर होता है. कभी-कभी सपने हमारे भविष्य की तरफ इशारा करते हैं या फिर किसी समस्या से जुड़ी चेतावनी देते हैं.
Photo: AI Generated
वहीं, एक भक्त भी डरावने सपनों से जुड़ा एक प्रश्न लेकर वृंदावन के जाने माने बाबा प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा. उसने प्रेमानंद महाराज से कहा कि क्या हमारे भाग्य को कभी-कभी स्वप्न में भुगतना पड़ता है.
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
जिसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'कभी-कभी हम सपने में ऐसे हालात देखते हैं जो हमें परेशान कर देते हैं. जैसे अचानक हमारा पैर किसी मेंढक या किसी छोटे जीव पर पड़ जाता है और वो मर जाता है. असल में हमारी ये इच्छा नहीं होती, लेकिन उस जीव की मृत्यु हो जाती है.'
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
'इसके बाद सपने में हमें कुछ ऐसी सजा दिखती है जैसे काटा जाना, पीटा जाना या कोई दर्द सहना. ऐसे सपने हमें डराते हैं, क्योंकि जब हम जागते हैं तो हमें लगता है कि कुछ तो हुआ ही होगा.'
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
'ये असल में उन अनजाने पापों का फल होता है जो हमने बिना जान-बूझ कर किया होता है, और हमें उसका दर्द सपनों में महसूस होता है.'
Photo: Getty Imaes
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'कई बार सपने बिलकुल बेकार और व्यर्थ होते हैं और उनका हमारे जीवन से कोई लेना-देना नहीं होता है.'
PC: Instagram/@Bhajanmargofficial
'लेकिन कुछ सपनों का महत्व होता है. जैसे सपनों में भगवान या संतों का आना बहुत शुभ संकेत माना जाता है. ये ऐसे सपने होते हैं जो हमें इंद्रधनुष की तरह आशा और शांति देते हैं क्योंकि भगवान का स्वप्न में दर्शन होना करुणा और कृपा का प्रतीक है.'
Photo: AI Generated