Premanand ji maharaj biography in english spiritual guru and saint 3ITG 1737618798049

आखिर सपने में क्यों दिखते हैं मृत संबंधी, प्रेमानंद महाराज ने दिया ये उत्तर

AT SVG latest 1

06 FEB 2025

aajtak.in

733596 ITG 1737618903256

सपनों का वास्तविक जीवन से गहरा संबंध होता है. ये सपने आगामी भविष्य के संकेत होते हैं. इनमें कुछ सपने अच्छे होते हैं, तो कुछ बेहद बुरे और डरावने सपने होते हैं.

g841df87c9 1737618957

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, हर सपने में दिखाई देने वाली चीजों का कोई न कोई अर्थ होता है और कई बार इन सपनों की वजह से रात की नींद गायब हो जाती है.

Snapinstapp 474876425 17943648092941810 3109494307044954133 n 1080ITG 1737618829463

वहीं, वृंदावन-मथुरा के जाने माने गुरु प्रेमानंद महाराज के पास 76 साल का एक व्यक्ति अपने सपनों से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचा. 

974083 ITG 1737619329525

उस व्यक्ति ने बताया कि, 'उन्हें उनके मृत संबंधी सपने में बहुत ही कष्ट झेलते हुए दिखते हैं. तो क्या ये उनके प्रति किसी प्रतिकूल व्यवहार का परिणाम है या वे मुझसे कुछ और कहना चाहते हैं.'

g323c4b2c5 1737619495

इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया कि, 'सपने तीन प्रकार के होते हैं पहला जिनसे हमारा मानसिक संबंध है. एक सपने ऐसे ऐसे होते हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं है और एक जिनमें कोई महापुरुष नजर आएं.'

Snapinstapp 474046724 17943648083941810 4135920795612403403 n 1080 1ITG 1737618830961

'अगर परिवार से जुड़े लोगों का सपना आए तो उससे दुख-सुख का लेना देना नहीं है. लेकिन जीवित अवस्था में हमने कर्तव्य का पालन किया कि नहीं ये जरूर है.'

347237816 990707258766937 7989496608954080409 nITG 1737618736666

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर कर्तव्य का पालन नहीं किया तो उनके प्रति नाम-जप करें और उनके प्रति नाम जप करें. जो भी आप दान पुण्य करेंगे, उसका सीधा सीधा पुण्य आपके मृत संबंधियों को लगेगा.'

gettyimages 564520423 612x612 1ITG 1737619771559

'चाहे तो आप साधु संतों को भोजन करा सकते हैं या आप श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कर सकते हैं या उनके नाम का कीर्तन करा के उन्हें प्रदान करा सकते हैं. इस सबसे उनका मंगल होगा, चाहे वो किसी भी योनि में हों.'

hands 5037846 1280ITG 1737619863202

'लेकिन खास बात ये है कि अगर भगवान या भगवान के भक्तों के अलावा सपने में कोई और दिख रहा है तो वह सब कुछ मिथ्या ही है.'

354057162 989375415566788 6851362272534043489 nITG 1737618734854

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'सपनों पर ज्यादा विचार न करें. लेकिन अगर किसी महात्मा का सपना आता है तो उनकी बातों पर ध्यान जरूर दें.'