15 July 2025
PC: Pixabay
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. कहते हैं कि अगर सोते समय भी हम वास्तु की दिशाओं का ख्याल रखें तो आदमी की तकदीर संवर सकती है.
PC: AI Generated
आइए वास्तुनुसार जानते हैं कि किस दिशा में सोना लाभकारी होता है.
PC: AI Generated
दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना वास्तु के अनुसार सबसे उत्तम माना जाता है. वास्तु के जानकार कहते हैं कि इस दिशा में सिर करके सोने से मन को शांति मिलती है और नींद अच्छी आती है. दीर्घायु और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
PC: AI Generated
पूर्व दिशा में सिर रखकर सोना विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्वानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है. इससे एकाग्रता बढ़ती है. स्मरण शक्ति मजबूत होती है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
PC: AI Generated
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में सिर रखकर सोना शरीर के चुंबकीय प्रवाह के खिलाफ होता है. इससे नींद में बाधा आती है और सोते वक्त आदमी बेचैनी महसूस कर सकता है.
PC: AI Generated
पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोना अत्यंत लाभकारी तो नहीं, पर यदि अन्य विकल्प न हो तो यह दिशा मान्य है. इससे कुछ हद तक स्थिरता मिलती है. मनोबल बना रहता है.
PC: AI Generated
पलंग को दीवार से सटाकर रखें और तल के नीचे खाली जगह न रखें. पलंग के सिरहाने पर भारी सामान या अलमारी न रखें.
PC: AI Generated
सोते समय सिर के पीछे दीवार होनी चाहिए. तकिए और चादर साफ और हल्के रंगों के रखें.
PC: AI Generated