जानें किस पेड़ पर कौन से देवी-देवता करते हैं वास!

By: Pooja Saha 28th September 2021

हिंदू धर्म में पेड़ों का खास महत्व है. पेड़ों को देवता का स्वरूप मानकर पूजा जाता है.

आइए जानते हैं किस पेड़ पर कौन से देवी-देवता वास करते हैं.

मान्यता के अनुसार बरगद और बेल के पेड़ पर भगवान शिव वास करते हैं. 

कहा जाता है कि हर त्रयोदशी के दिन बरगद के पेड़ की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है.

कदंब के पेड़ पर मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. 

कदंब के पेड़ के नीचे बैठकर हवन आदि करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और घर में बरकत होती है.

आंवला, तुलसी और केले के पेड़ पर विष्णु जी और मां लक्ष्मी का वास होता है.

एकादशी के दिन विष्णु जी और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खासतौर पर आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है.

बृहस्पति मजबूत करने के लिए गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा की जाती है. इससे भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.

तुलसी के पौधे की पूजा तो हर रोज करनी चाहिए. इससे सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. 

प्रथाओं के अनुसार शनिवार को शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से दुख दूर होते हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...