4 Aug 2025
Photo: Instagram
वृंदावन मथुरा के जाने माने बाबा या कह लें मशहूर बाबा प्रेमानंद महाराज के पास अक्सर लोग जीवन की उलझनों और परेशानियों से जुड़ी सलाह लेने आते हैं.
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
वहीं, हाल ही में प्रेमानंद महाराज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि श्री कृष्ण जी का सबसे शक्लिशाली मंत्र कौन सा है.
Photo: AI Generated
जिसपर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'भगवान के सभी नाम और मंत्र शक्तिशाली हैं. उनका कोई भी मंत्र या नाम छोटा या कमजोर नहीं है.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'हर नाम में भगवान की अनंत शक्ति छुपी है. भगवान अनंत हैं और उनके नाम, मंत्र, ग्रंथ भी अनंत हैं. इसलिए, विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ और शक्तिशाली वहीं हैं.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'हमारे मन ये गलतफहमी होती है कि भगवान का कोई मंत्र कमजोर होता है और कोई मंत्र बहुत शक्तिशाली होता है.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'असल में उनके सभी नाम एक समान होते हैं क्योंकि भगवान एक ही हैं. अगर आपका कोई नाम अतिप्रिय है या आपके गुरुजी ने कोई विशेष मंत्र दिया है, तो बस वहीं जपें.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'कोई भी मंत्र अगर आप हृदय से जप रहे हैं तो वही सबसे ताकतवर है. इसलिए राम-राम, कृष्ण-कृष्ण, या कोई भी नाम जो आपको प्रिय हो, लगातार जपते रहना चाहिए.'
Photo: Instagram/Bhajanmargofficial
'बस हर कार्य में ध्यान मग्न होकर भगवान का नाम जप करते रहिए, वही आपके जीवन में सबसे ताकतवर मंत्र का रूप ले लेगा.'
Photo: AI Generated