10 may 2025
aajtak.in
मथुरा-वृंदावन के प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करते हैं.
वहीं, एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से ये सवाल पूछा कि, कलियुग कैसा होगा और कलियुग में क्या क्या होगा.
प्रेमानंद महाराज ने इस पर उत्तर देते हुए कहा कि, 'कलियुग में जिसके पास धन होगा उसी को महान माना जाएगा और लोग बड़ा भी उसी व्यक्ति को मानेंगे.'
'वहीं बड़ा माना जाएगा जिसके पास धन है और जिसके पास पावर है. कलियुग के बार में यही लिखा है.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'पहले विवाह के लिए लड़के और लड़की की कुंडली मिलाई जाती थी लेकिन कलियुग में ऐसा कुछ नहीं होगा.'
'विवाह संबंध के लिए कुल शल गण की परख निरख नहीं होगी. युवक युवती एक दूसरे को खुद से पसंद कर लेंगे.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'युवक युवती की पारस्परिक रुचि से ही विवाह होगा गुण से, कुंडली से, जाति से, कुल से इनका कोई मतलब नहीं होगा.'
'व्यवहार में वो व्यक्ति निपुण माना जाएगा जो झूठ और बेईमानी कर ले, गंदा व्यवहार कर ले, उसी व्यक्ति को सबसे ज्यादा निपुण माना जाएगा.'
'किसी के जीवन में सच्चाई और ईमानदारी नहीं रहेगी. कलियुग धर्म का प्रभाव जो जितना छली, कपटी होगा उतना ही प्रवीण होगा.'
'स्त्री-पुरुष की श्रेष्ठता उसके गुण संयम से नहीं, उसके चरित्र से नहीं बल्कि उसकी दुष्टता से होगी. यानी जितना दुष्ट स्वभाव, जीतना नीच स्वभाव होगा उतना ही वह व्यक्ति कलियुग में महान होगा.'