कर्ज लेकर नहीं चुकाया तो क्या होगा? प्रेमानंद महाराज ने बताया

10 April 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर, पॉलिटिशियन से लेकर सेलिब्रेटी तक, हर कोई प्रेमानंद महाराज के पास दर्शन के लिए पहुंचता है. 

Credit: Instagram

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात में भी उनके आश्रम के आसपास हजारों की संख्या में भीड़ रहती है.

Credit: Instagram

वहीं कई लोग प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनसे एकांतिक वार्तालाप करने भी जाते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में एक शख्स प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा और उनसे उधारे से रिलेटेड एक सवाल किया.

Credit: Instagram

शख्स ने पूछा, 'महाराज जी कहते हैं कि अगर हम किसी से कर्ज लेकर बिना चुकाए मर जाते हैं तो उसे चुकाने के लिए दोबारा जन्म लेना पड़ता है?'

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'क्षमा कर देना चाहिए. भगवान सुन रहा हैं, उनसे प्रार्थना करें कि हमने माफ किया. वो सुने या न सुने, भगवान सुन रहा है.'

Credit: Instagram

'हमने जितना भी कर्ज दिया है, कोई हमें दे या ना दे. हमने माफ किया. ऐसी प्रार्थना करोगे तो तुम मर के फिर वापस लेने नहीं आओगे. लेकिन यदि लेना और देना रहा तो आना और जाना जारी रहेगा.'

Credit: Instagram

'लेना देना निपटा दो. देने वाला को जल्दी से जल्दी दे दो और लेने वाले को माफ कर दो कि तुम्हारा मन आए तो दे देना. नहीं हमारी तरफ से माफ है.' 

Credit: Instagram

'हमारा कोई कर्जा नहीं तुम्हारे पास. लेने देने से मुक्त हो जाने का मतलब है भगवान के चरणों का आश्रय लेकर के भजन करते हुए भगवान की प्राप्ति करना.' 

Credit: Instagram

'अगर थोड़ा भी लेना बकाया रहा तो आना पड़ेगा, थोड़ा भी देना बकाया रहा तो भी आना पड़ेगा.'

Credit: Instagram