12 July 2025
PC: AI Generated
जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 14 जुलाई 2025 से लेकर 20 जुलाई 2025 तक रहने वाला है.
PC: Getty Images
संयोगवश 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है. यानी सप्ताह की शुरुआत सावन के पहले सोमवार से हो रही है.
PC: Pixabay
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन के पहले सोमवार से शुरू हो रहा है जुलाई का नया सप्ताह पांच राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.
PC: Getty Images
मिथुन- नौकरी की स्थितियों में सुधार होगा. धन संबंधी लाभ होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. किसी बड़े बदलाव के लिए तैयार रहें. आपका भाग्य प्रतिशत 85 रहेगा.
PC: Pixabay
कन्या- धन प्राप्ति के मजबूत योग हैं. छोटी व सुखद यात्रा कर सकते हैं. करियर में आकस्मिक और अच्छा परिवर्तन हो सकता है. भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.
PC: Getty Images
धनु- धन की स्थिति में सुधार होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग है. किसी पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. रिश्तों में मजबूती आएगाी. भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
PC: Pixabay
मकर- घर में शुभ कार्य होने के योग हैं. गृह प्रवेश या किसी नए काम की शुरआत कर सकते हैं. करियर की समस्या हल होगी. भाग्य प्रतिशत 75. रहेगा.
कुंभ- काम का दबाव कम होगा. धन की समस्याएं हल होंगी. मान सम्मान बढ़ेगा. उधार या कर्ज में दिया हुआ रुपया वापस आ सकता है. आपका भाग्य प्रतिशथ 90 रहेगा.
PC: Pixabay