नया सप्ताह 07 नवंबर से 13 नवंबर तक रहेगा. इस सप्ताह की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा से होने जा रही है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा.
मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा साबित होने वाला है. उन्हें करियर कारोबार में सफलता हासिल हो सकती है.
वृष राशि के जातकों के लिए अगली सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. साथ ही परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है. साथ पुराने रुके हुए काम पूरे होने की संभावना बन रही है.
कर्क राशि के लोगों के लिए अगला सप्ताह उत्साहजनक रहेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
सिंह राशि वालों को अगले सप्ताह अपने खर्चों को लेकर बजट तैयार करना पड़ेगा. दामपत्य जीवन अच्छा रहेगा. सेहत भी अच्छी रहेगी.
कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ नहीं मिलेगा, जिससे आपस में मनमुटाव बढ़ सकता है. यात्रा के दौरान सेहत का खास ख्याल रखना है.
तुला राशि वालों को लेनदेन और निवेश से सतर्क रहने की जरूरत होगी. लेकिन परिवार के बड़े बुजूर्गों का सहयोग भी मिलेगा.
वृश्चिक राशि वालों को दोस्तों का साथ मिलेगा. समाज में मान सम्मान बढे़गा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा.
धनु राशि वालों को अगले सप्ताह धनसंबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. करियर के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत करनी पड़ सकती है.
मकर राशि के जातकों के लिए अगला सप्ताह अच्छा रहने वाला है. जो लोग काफी समय से नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, उन्हें नए सप्ताह में नौकरी मिल सकती हैं.
कुंभ राशि वाले धर्म कर्म के कामों में ज्यादा समय बिताएंगे. परिवार में इस समय अनबन का माहौल बन सकता है.
मीन राशि वालों को अगले सप्ताह में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. कारोबार में लाभ होगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. नौकरीपेशा लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है.