नवरात्र के बाद पलटेंगे इन 5 राशियों के दिन, खूब होगी धन की बचत

6 Apr 2025

Aajtak.in

6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र समाप्त हो रहे हैं और 7 अप्रैल से नया सप्ताह भी लगने वाला है. यह सप्ताह 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रहने वाला है.

Getty Images

ज्योतिषविदों की मानें तो अप्रैल का नया सप्ताह 5 राशियों को लाभान्वित करेगा. आइए आपको नए सप्ताह की लकी राशियों के बारे में बताते हैं.

Getty Images

वृष- नौकरी में अच्छा परिवर्तन होगा. धन लाभ के योग हैं. मन सम्मान मिलेगा. छोटी व सुखद यात्रा हो सकती है.

कन्या- धन की सरलता से प्राप्ति होगी. खर्चों में कमी आने से बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. करियर में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष की उन्नति होगी.

तुला- आर्थिक मजबूती आएगी. कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. सेहत अच्छी रहेगी. रोगमुक्त रहेंगे. काम का दबाव कम होगा.

मकर- रुपए-पैसे का लाभ होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. विवाह तय हो सकता है. लंबे समय से चल रही कोई परेशानी दूर होगी.

Getty Images

कुंभ- करियर-वियापार से जुड़ी समस्या हल होगी. परिवार में खुशहाली आएगी. प्रेम संबंधों में सफलता के योग हैं. कोई अच्छी सूचना मिलेगी.

इस सप्ताह घर के मंदिर या ईशान कोण में एक श्रीयंत्र स्थापित करें. इसकी रोजाना नियमित पूजा करें और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. धन लाभ होगा.

उपाय