जुलाई महीने का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है और ये सप्ताह राशियों के लिहाज से बेहद खास रहेगा.
ज्योतिषियों के अनुसार, जुलाई के आखिरी सप्ताह 5 राशियों में धन योग बनते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि वो लकी राशियों कौन सी हैं.
मेष- सेहत और मन की समस्या दूर होगी. परिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 65 है.
वृष- सेहत में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 75 है.
सिंह- करियर में उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं. यात्रा पर जा सकते हैं. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 80 है.
वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. महत्वपूर्ण काम निपटा लें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 70 है.
इस सप्ताह 3 राशियों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों को नुकसान हो सकता है.